बदली प्रशासनिक तसवीर सीओ-बीडीओ बदले

बेतिया : जिले की प्रशासनिक तसवीर अब बदल गयी है. प्रखंडों में तैनात बीडीओ व अंचल के सीओ को गैर जिला भेजा गया है. इनके स्थान पर दूसरे जिले से पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसमें ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के नौ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:23 AM
बेतिया : जिले की प्रशासनिक तसवीर अब बदल गयी है. प्रखंडों में तैनात बीडीओ व अंचल के सीओ को गैर जिला भेजा गया है. इनके स्थान पर दूसरे जिले से पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
इसमें ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के नौ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है. वहीं राजस्व विभाग ने भी जिले के 14 अंचलाधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया है.
नौ प्रखंडों में नये बीडीओ
मधुबनी में राहुल कुमार, रामनगर में अंजना कुमारी, गौनाहा में शिवशंकर राय, नरकटियागंज में मनोज कुमार, लौरिया में चंदन प्रसाद, सिकटा में अनवर अहमद, मझौलिया में जितेंद्र कुमार राम, बेतिया सदर में संदीप कुमार, चनपटिया में आदित्य नारायण दीक्षित की नये बीडीओ के रुप में तैनाती हुई है.

Next Article

Exit mobile version