नहीं हो रहा मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन
बेतिया : माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को विपिन हाई स्कूल परिसर में हुई. बैठक में वेतनमान की मांग को लेकर चलाये जा रहे शिक्षक आंदोलन को धारदार बनाने पर मंथन किया गया. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि वेतनमान की मांग के अलावा किसी भी शर्त पर शिक्षक झुकने के लिए तैयार नहीं हैं. […]
बेतिया : माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को विपिन हाई स्कूल परिसर में हुई. बैठक में वेतनमान की मांग को लेकर चलाये जा रहे शिक्षक आंदोलन को धारदार बनाने पर मंथन किया गया. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि वेतनमान की मांग के अलावा किसी भी शर्त पर शिक्षक झुकने के लिए तैयार नहीं हैं.
सरकार को हर हाल में समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करना होगा. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है. तब तक मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन, पठन-पाठन सहित सभी सरकारी कार्य ठप रहेगा. संघ के सचिव भोट चतुव्रेदी ने कहा कि जल्द ही कोई ठोस नतीजा निकल सकता है. लेकिन हमे अपने आंदोलन को और धारदार बनाना होगा.
परीक्षा सचिव रामेश्वर सिंह ने शिक्षकों से अपनी चट्टानी एकता बनाये रखने की अपील की. इस दौरान हड़ताल शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की तथा दमनकारी नीतियों की आलोचना की. मौके भारत झा, सत्यनारायण झा, राजेश वर्मा, ज्योति प्रकाश, ललन राम, आरिफ राजा, आरसी आजम, राजीव रंजन, अमिनुद्दीन, रविनंदन तिवारी, प्रवेश पासवान, राजकिशोर आदि मौजूद थे.