* वाहनों से सामान चुरानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा
बेतिया/चनपटिया : सिरिसिया पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों में मुजफ्फरपुर कांटी थाना के लसगरीपुर गांव निवासी विजय सहनी का पुत्र वकील सहनी, मुसहर सहनी का पुत्र राजदेव सहनी, बासदेव सहनी का पुत्र शंकर सहनी एवं बोचहा मुजफ्फरपुर निवासी बिंदु सिंह का पुत्र अवधेश सिंह शामिल है. जबकि इस गिरोह का मुख्य सरगना मुजफ्फरपुर का आथर निवासी सुनील सहनी भागने में सफल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सिरिसिया थाना के लक्ष्मीपुर कौवाहा निवासी रामायण यादव मंगलवार को शनिचरी चौक से जीप से अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में जा रहे थे. जीप में काफी भीड़ होने के कारण बगल में बैठे एक युवक ने उनके बीफ्रकेस को ऊपर रखने को सलाह. इस पर वे राजी हो गये.
जीप की छत पर भी कुछ लोग सवार थे. सिरिसिया थाना के आजाद चौक के समीप जैसे ही जीप पहुंची, उनके छोटे पुत्र ने उल्टी कर दी. उसे साफ करने के लिये जब जीप रुकवायी और अपना ब्रीफकेस नीचे उतारा तो उसका लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे सारे जेवर व अन्य कीमती सामान गायब थे.
इस संबंध में जब रामायण ने जीप की छत पर बैठे लोगों से पूछा तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गये. थक-हार कर रामायण ने इसकी सूचना सिरिसिया थाना को दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने छापेमारी कर नगर के स्टेशन चौक एवं हरिबाटिका चौक से चार चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथशंकर, पायल व अंगूठी बरामद हुई है. जबकि सोने की अंगूठी, नथिया, टीका सहित कई कीमती जेवर सुनील लेकर फरार हो गया है.
पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में चोरों ने बताया कि उसके गिरोह में दर्जनों लोग शामिल हैं. इसका मास्टर माइंड सुनील सहनी है. वे घटना वाले जगहों पर बोलेरो से जाते हैं. बोलेरो नजदीक के किसी शहर के स्टैंड में खड़ा कर बस, टैक्सी व अन्य सवारी गाड़ियों में सफर कर रहे लोगों के ब्रीफकेस व बैग का लॉक तोड़ कर उसमें रखे कीमती सामान उड़ा लेते हैं.
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि उनके गिरोह के लोग गोरखपुर, नेपाल सहित बिहार के कई शहरों में फैले हुए हैं. सिरिसिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही इस गिरोह के मास्टर माइंड सुनील सहनी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.