बेतिया : स्थानीय निबंधन कार्यालय में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी फैल गयी जब किसी ने वहां एक टाइम बम रख दिया. बम में एक घड़ी अटैच थी, जिसमें 11.10 का समय फिक्स था.
बुधवार की सुबह कार्यालय कर्मियों ने निबंधन कार्यालय खोलना शुरू किया, तो उन्हें कार्यालय के बरामदे में एक पॉलीथिन से टिक-टिक की आवाज सुनायी दी. वहीं एक परचा भी रखा मिला. उस पर वकील अपनी फी सुनिश्चित करें, गरीबों को लूटना छोड़ दें. अगर बात नहीं मानी गयी, तो टेलर देख चुके, फिल्म देखने के लिए तैयार रहें. देवराज, पुअर पीपुल वार लिखा मिला. बम की सूचना कर्मियों ने अधिकारियों को दी. इसके बाद डीएम व एसपी को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना पर पहुंचे डीएम, एसपी व दर्जनों अधिकारियों सहित सैकड़ों पुलिस जवानों ने वहां से लोगों को हटा दिया. निबंधन कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी. इसके बाद अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते को सूचित किया.
दिन के करीब 3.15 बजे डॉग स्क्वायड की टीम ने निबंधन कार्यालय सहित आसपास के इलाकों की तलाशी शुरू कर दी. इसके बाद शाम 4.50 बजे पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने 35 मिनट के ऑपरेशन के बाद बम निष्क्रिय कर दिया.
* कार्यालय में फैली दहशत, अफरा-तफरी
* सूचना पर पहुंचे डीएम-एसपी
* बम के साथ छोड़ा परचा
* परचे पर वकीलों को दी गयी चेतावनी
* बम निष्क्रिय कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा
– बम कम पावर का था. उसे निष्क्रिय कर दिया गया है. बम को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस उनकी तलाश में लगी है, जिन्होंने दहशत फैलाने का काम किया है.
सुनील नायक मेघावत, पुलिस अधीक्षक, बेतिया.