109 मनचलों का नाम गुंडापंजी में दर्ज
बेतिया : अब मनचले, जुआरी, छीन-छोर व मनाव व्यापार करने वालों की शामत आयेगी. पुलिस हर पल ऐसे अपराधी व उसके परिजन, सगे-संबंधी व दोस्तों पर नजर रखेगी. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह ने 109 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने का आदेश दिया है. गुंडा पंजी में नाम दर्ज होने के बाद […]
बेतिया : अब मनचले, जुआरी, छीन-छोर व मनाव व्यापार करने वालों की शामत आयेगी. पुलिस हर पल ऐसे अपराधी व उसके परिजन, सगे-संबंधी व दोस्तों पर नजर रखेगी. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह ने 109 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने का आदेश दिया है.
गुंडा पंजी में नाम दर्ज होने के बाद ऐसे अपराधियों को प्रति माह थानों में हाजरी देनी होगी. साथ हीं थाने पर आलाधिकारियों के पहुंचने पर ऐसे अपराधियों को हाजिर होना पड़ेगा. यहां बता दें कि पूर्व में 80 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज हो चुका है. इस तरह जिले में 189 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज हो गया है.
इन अपराधियों के नाम हुए दर्ज
नगर थाना : रंजीत मल्लिक, टमाटर पेंटर, शहनवाज, विकास कुमार, मुनटुन मियां. मुफस्सिल थाना : अनिल यादव, सुनील यादव, राकेश यादव, विक्की गिरी, विसप उर्फ नागेन्द्र पडित, सिकंदर यादव, भिखारी यादव, विजय यादव, प्रकाश राय, मुकेश कुमार, पप्पू चौधरी, मनीष कुमार, अनीश कुमार, अंगूर मियां, संट्टू सिंह. चनपटिया थाना : उगन कुमार, धनंजय कुमार, विपिन अंसारी, अकलू मियां. बानुछापर ओपी : भगेलू भगत, कामेश्वर प्रसाद, भागीरथ भगत. पुरुषोत्तमपुर थाना : कुमुद कुमार श्रीवास्तव, राजबली यादव. साठी थाना : भुटकुटन सिंह, प्रमोद प्रसाद, रामचन्द्र यादव, नुरैन मियां, सबीर, मो. सैनुल्लाह. लौरिया थाना : मुरारी साह, पिन्टू साह, असरफी यादव, योगेन्द्र धांगड़ उमेश राउत. मटियरिया थाना : केदार राम, इरफान हुसैन, नथुनी महतो, ध्रुव महतो, कल्लू, भुईधर कुवंर.
बैरिया थाना : रामकेश्वर चौधरी, धर्मेन्द्र नट, मुन्ना सोनार, देवराज यादव, दिनेश साह, रामजनक यादव. गोपालपुर थाना : तारकेश्वर दास, शंभू शर्मा, धनई साह, योगेन्द्र सहनी, महेन्द्र सहनी, कलाम मियां, दिनेश यादव, द्वारिका चौरसिया, अवधेश गद्दी, होसिला गिरी, गणोश सहनी, सुनील साह, विजय सहनी, हीरालाल साह. शिकारपुर थाना : विक्रम यादव, बृजु शर्मा, शिवजी साह, मनोज कुमार, मुन्ना आलम, हीरो मियां, राजू साह, अमीर हसन अंसारी, राजू कुमार, बच्चा पडित, प्रमोद साह, मो. इब्रहिम कुरैशी, सुरेश ठाकुर, मुन्ना गुप्ता, बदरी ठाकुर, सोनू कुमार, राजकुमार वर्णवाल, मिथलेश चौरसिया, छोटेलाल साह, राजेन्द्र चौधरी. सहोदरा थाना : शेख सद्दाम, शेख मुतरुजा, शेख तूफान, शेख नसीम, बसरूद्दीन शेख.
गौनाहा थाना : मुख्तार अंसारी, हरिशंकर, मुकेश कुमार, शत्रुघ्न महतो, शेख मुन्ना मिस्त्री, धनंजय कुमार, आलीम मियां, सुजीत कुमार.
योगापट्टी थाना : सुनील कुमार, राजू कुमार, मकसूदन मुखिया, अहमद मियां, ओसिहर खां. इनरवा थाना : सइम मियां, योगेन्द्र साह सद्दाम हुसैन. मानपुर थाना : हृदया यादव, विनोद विस्वास, दयाल शील.