छह बीडीओ से स्पष्टीकरण
गिरी गाज. आपदा प्रशिक्षण से गायब थे कार्यपालक अभियंता बेतिया : कृषि अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने पर जिले के छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. डीएम ने कड़ा पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय है. कार्रवाई के दायरे […]
गिरी गाज. आपदा प्रशिक्षण से गायब थे कार्यपालक अभियंता
बेतिया : कृषि अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने पर जिले के छह प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. डीएम ने कड़ा पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय है. कार्रवाई के दायरे में आने वाले बीडीओ में चनपटिया, गौनाहा, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व बगहा एक के बीडीओ शामिल हैं. सभी पर कृषि अनुदान वितरण का प्रतिवेदन समय से नहीं भेजने का आरोप है.
डीएम लोकेश कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की लापरवाही व उदासीनता के कारण कृषि अनुदान वितरण का ब्योरा मुख्यमंत्री व अन्य उच्चधिकारियों को नहीं भेजा जा सका है.
अनुपस्थित रहने से अभियंता पर गिरी गाज
6 मई को हुए आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वरुण कुमार पर गाज गिरी है.
डीएम ने अभियंता का वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इस कार्यक्रम में वरुण कुमार को प्रशिक्षक नामित किया गया था.
चनपटिया व मधुबनी बीडीओ का वेतन रुका
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने चनपटिया व मधुबनी के बीडीओ का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. इन दोनों बीडीओ पर कृषि इनपुट अनुदान मद की राशि कोषागार से नहीं निकालने का आरोप है. इससे किसानों को क्षतिपूूर्ति नहीं मिल पायी है.
ठकराहा बीडीओ पर कार्रवाई तय
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कृषि अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने पर ठकराहा बीडीओ को कड़ा पत्र जारी किया है. पत्र में उल्लेख है कि बीडीओ ने 5 मई को मांगी गये स्पष्टीकरण को अभी तक नहीं दिया है.