Advertisement
घर ढहा, एक की मौत
नरकटियागंज : सोमवार की रात्रि आयी आंधी पानी से भारी क्षति हुई है़ आंधी का वेग इतना अधिक था कि लोगों के छप्पर उड़ गय़े कई पुराने घरों के दीवार तेज आंधी को ङोल नहीं पाये और गिर गय़े दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी़ विदित हो कि सोमवार की रात्रि […]
नरकटियागंज : सोमवार की रात्रि आयी आंधी पानी से भारी क्षति हुई है़ आंधी का वेग इतना अधिक था कि लोगों के छप्पर उड़ गय़े कई पुराने घरों के दीवार तेज आंधी को ङोल नहीं पाये और गिर गय़े दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी़ विदित हो कि सोमवार की रात्रि लगभग साढे दस बजे तेज आंधी आया़ इस समय अधिकांश लोग अपने घरों में सोए थ़े
लेकिन आंधी इतना तेज था कि पक्के के मकान भी हिलने लग़े लोग अपने घरों से बाहर निकलते तब तक बारिश भी शुरू हो गयी़ इस आंधी पानी में दर्जनों पेड़ गिर पड़े फूस एवं एस्वेस्टस के छप्पर अपनी जगहों से उड़ कर दूसरी जगहों पर जा गिऱे प्रखंड के मझरिया नोनिया टोला में स्थित एक चावल मिल की दीवार गिर जाने से उसमें सोये भिखर सहनी की मौत हो गयी़ भिखर सहनी मझरिया गांव का निवासी है तथा चावल मिल में चौकीदार का काम करता था़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
बाइक ठोकर से जख्मी साइकिल सवार की मौत
सिकटा. कंगली थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में बाइक की ठोकर से जख्मी साइकिल सवार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि मृतक पूर्वी चंपारण पलनवा थाना क्षेत्र के जागद सिसवनिया का भुटन ठाकुर था. आठ मई को सतवरिया गांव में एक बाइक चालक ने उसे ठोकर मार कर जख्मी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने जख्मी के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चालक को जेल भेज दिया है.
घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
नौतन : धुमनगर बडोरिया टोला गांव में सोमवार की शाम में जमीनी विवाद को लेकर भोला महतो व अशोक महतो में हुई मारपीट में भोला महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल भोला महतो को इलाज के लिए बेतिया सदर अस्पताल एमजेके में लाया गया.
जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement