भूकंप को ले जिले के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी
बेतिया : मंगलवार की दोपहर 12.35 में आयी भूकंप को देखते हुए सिविल सजर्न डा. गोपाल कृष्ण ने जिले के सभी अनुमंडल, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल प्रभारियों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सीएस ने कहा है कि अस्पताल मे 24 घंटा एंबुलेंस सेवा व डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि […]
बेतिया : मंगलवार की दोपहर 12.35 में आयी भूकंप को देखते हुए सिविल सजर्न डा. गोपाल कृष्ण ने जिले के सभी अनुमंडल, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल प्रभारियों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
सीएस ने कहा है कि अस्पताल मे 24 घंटा एंबुलेंस सेवा व डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की छूटी रद्द करने का भी निर्देश दिया गया है.
अस्पताल प्रभारियों से कहा गया है कि भूकंप से पीड़ित मरीज अस्पताल में आते है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला मुख्यालय को दे.
साठी : भूकंप के झटके से मंगलवार को साठी सहित आस-पास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. इस दरम्यान सारे लोग अपने दफ्तर, दुकान व घर छोड़ कर रोड पर निकल आये. भागने के दौरान सहारा इंडिया के अभिकर्ता अमिरूल हसन हल्की चोट आने से घायल हो गये.परोराराहां पंचायत के भगवना गांव के सुग्रिव राम का घर क्षति ग्रस्त हो गया.
स्कूलों में गरमी की छुट्टी आज से ही
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों को बुधवार से हीं गरमी की छुट्टी करने का आदेश दिया है. यह आदेश सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा.
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर नर्सरी से लेकर 12 वीं तक के सरकारी व निजी विद्यालयों में 13 मई से हीं गरमी की छुट्टी होगी. आदेश का अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.