सहमे हैं लोग, आंखों में खौफ

सरिसवा : सभी लोग मंगलवार को अपने काम में व्यस्त थे. तभी जोरदार भूकंप का झटका महसूस हुआ.भूकंप के झटके से चारों तरफ भगदड़ मच गयी. मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आयी भूकंप के कारण प्रखंडवासियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. डर इस कदर हावी हो गया है कि लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:39 AM
सरिसवा : सभी लोग मंगलवार को अपने काम में व्यस्त थे. तभी जोरदार भूकंप का झटका महसूस हुआ.भूकंप के झटके से चारों तरफ भगदड़ मच गयी.
मैनाटांड़. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आयी भूकंप के कारण प्रखंडवासियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. डर इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपने घर में न जाकर दरवाजे पर बैठ दिन काट रहे है.
इधर पूर्वी पकुहवा गांव के अशर्फी महतो का घर का एक हिस्सा भूकंप के कारण गिर गया और पत्नी सविता देवी घायल हो गयी. दूसरी तरफ स्थानीय थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी अखिलेश्वर कुमार उर्फ झून्नू (एलआईसी एजेंट) के घर में दरार आ गया है. विदित हो कि 25 अप्रैल को आयी भूकंप को प्रखंडवासी धीरे-धीरे भूलने की कोशिश कर ही रहे थे कि मंगलवार को एक बार फिर आयी भूकंप ने दिल में डर पैदा कर दिया है.
नौतन. तेज आंधी पानी के बाद मंगलवार को 12 बजकर 37 मिनट पर फिर धरती डोलने की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल कायम है. लोग चिरव लगाते हुए घर अपने परिजनों को निकालने में जुटे रहे. कमजोर व बीमार लोगों में धरती डोलने का ज्यादा खौफ देखा गया. धरती डोलने के क्रम में लोगों ने भगवान व अल्लाह की रट लगाते हुए प्रार्थना में जुटे रहे.
श्रीनगर. सोमवार की रात तेज, आंधी-पानी ने मंगलवार की सुबह जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. लेकिन दोपहर 12.36 में आयी फिर भूकंप ने लोगों के दिलों में पूर्ण डर पैदा कर दिया है. घरों में पंखा डोलते, कुर्सी घसकते देख लोग घबरा गये. फिर क्या सभी लोगों सड़क की ओर दौड़. कई लोग खुले मैदान, खेत की ओर भाग रहे थे.
चनपटिया. पिछले दिनों आये भूकंप के झटके से लोग बाग अभी उबर ही रहे थे कि पुन: मंगलवार को 12.36 बजे भूकंप का झटका आया.
लोग घरों से निकल कर खुले जगहों की तरफ भागे. यह करीब एक मिनट तक रहा. इसके कुछ देर बाद ही फिर 1.06 बजे पुन: दूसरा झटका आया. बार-बार आये इस भूकंप के झटके से लोगों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version