गैस उपभोक्ताओं ने काटा बवाल, जाम की सड़क

हरनाटांड़ : बुधवार की देर शाम वाल्मीकि गैस एजेंसी सिधांव में सैकड़ों गैस उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल काटा और हरनाटांड़- बगहा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर लौकरिया थाना की पुलिस पहुंची. थाना के जमादार रामाशीष यादव ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया. उन्होंने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 2:06 AM
हरनाटांड़ : बुधवार की देर शाम वाल्मीकि गैस एजेंसी सिधांव में सैकड़ों गैस उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल काटा और हरनाटांड़- बगहा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम रखा. जाम की सूचना मिलने पर लौकरिया थाना की पुलिस पहुंची. थाना के जमादार रामाशीष यादव ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया.
उन्होंने थाना के ड्राइवर को गैस वितरक जगदीश महतो के घर भेज कर बुलाया. तब जाकर गैस का वितरण हो सका. बता दे कि गैस लेने के लिए उपभोक्ता सुबह 9 बजे से हीं कड़ी धूप में सिलिंडर लगा कर लाइन में खड़े थे. जबकि ट्रक 2 बजे आया. तब तक गैस वितरक जगदीश महतो अपना गोदाम बंद कर घर जा चुके थे. फोन करने पर भी वह हीं आ रहे थे. आखिरकार लोगों के सब्र का बांध टूट गया.
लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. गैस लेने आये सुशील प्रसाद, हरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, पवन कुमार, नेजाम अंसारी, रसीद अंसारी ने आरोप लगाया कि दो बजे गैस का ट्रक आया. गैस वितरक अपने चहेते लोगों को रात में गैस देने की फिराक में थे. ताकि गैस को हरनाटांड़ में कालाबाजारी के रुप में बेचा जा सके. पुलिस प्रशासन सब जानती है, लेकिन गैस कालाबाजारियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है. गैस वितरण ने बताया कि इस संबंध में मुङो कुछ नहीं कहना है.
पांच को भेजा गया जेल
रामनगर. मंगलवार देर शाम की गई छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने बताया कि पकड़े गये लोगों में अनिरुद्ध राम, दारोगा राम, रूदल राम, बलिस्टर राम व प्रभु राम शामिल है.
जिन्हें बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version