भागने में हुए थे जख्मी, मौत

चनपटिया. भूकंप के दौरान भागने के चक्कर में जख्मी हुए सिरिसिया ओपी के भगड़वा गांव निवासी नासरुद्दीन मिया की दूसरे दिन बुधवार को मौत हो गयी. नासरूद्दीन का इलाज परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया था. नासरूद्दीन की पत्नी सिरिसिया पंचायत के वार्ड सदस्य खैरूल नेशा ने बताया कि भूकंप के दौरान भागने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 2:07 AM
चनपटिया. भूकंप के दौरान भागने के चक्कर में जख्मी हुए सिरिसिया ओपी के भगड़वा गांव निवासी नासरुद्दीन मिया की दूसरे दिन बुधवार को मौत हो गयी. नासरूद्दीन का इलाज परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया था.
नासरूद्दीन की पत्नी सिरिसिया पंचायत के वार्ड सदस्य खैरूल नेशा ने बताया कि भूकंप के दौरान भागने में वह जख्मी हो गये थे. दाहिने हाथ में चोंट आयी थी. सदमे भी लगा था. वार्ड सदस्य के पति की मौत की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया राजेश राम, पूर्व जिला पार्षद विरेश्वर राय, पूर्व मुखिया अभय राय, अखिलेश्वर आजाद, पूर्व प्रमुख वसंत सिंह आदि मौके पर पहुंचे थे.