मम्मी ! ये बार-बार क्यों हिल रहा अपना घर
बेतिया. मम्मी, अभी कुछ दिन पहले ही कई बार भूकंप आया था. अब फिर अपना घर हिला है. पहले तो ऐसा नहीं होता था. पापा, आप ही बताइये. ऐसा क्यों हो रहा है. बार-बार क्यों धरती डोल रही है. बुधवार को जोड़ा शिवालय मंदिर में भूकंप के भय से परिसर में बैठा सोनू अपने मम्मी-पास […]
बेतिया. मम्मी, अभी कुछ दिन पहले ही कई बार भूकंप आया था. अब फिर अपना घर हिला है. पहले तो ऐसा नहीं होता था. पापा, आप ही बताइये. ऐसा क्यों हो रहा है. बार-बार क्यों धरती डोल रही है.
बुधवार को जोड़ा शिवालय मंदिर में भूकंप के भय से परिसर में बैठा सोनू अपने मम्मी-पास से बार-बार ये सवाल पूछ रहा था. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं सूझता और वह सोनू को पुचकारने लगते. सोनू अकेला नहीं है. जो भूकंप को लेकर बार-बार सवाल कर रहा है. बल्कि भूकंप ने ज्यादातर बच्चों के दिलो-दिमाग में भय मिश्रित जिज्ञासा पैदा कर दी है. भय कि कब आ जाये भूकंप और जिज्ञासा यह कि भूकंप बार-बार क्यों आ रहा है.
बच्चों में भूकंप का भय
भूकंप को ले बच्चों के जेहन में भय चस्पा हो गया है. लाल बाजार की नीतू ने बताया कि उनका दो साल का बेटा रात-रात में बार-बार सहम पर उठ जाता था. पूरी रात उनका पूरा परिवार नहीं सो पाया.