मौसम बदला, सहमे लोग
बेतिया : शनिवार को पूरे दिन मौसम ने आंख-मिचौली खेली. पल में धूप हो गया तो थोड़ी ही देर में बदली छाती रही. दोपहर एकाएक आयी तूफान ने लोगों को सहमा दिया. शाम को मौसम फिर बदल गया. आसमान में काले बादल छा गये. इससे लोग सहमे दिखे. चौक-चौराहों पर चरचा होती रही कि जब-जब […]
बेतिया : शनिवार को पूरे दिन मौसम ने आंख-मिचौली खेली. पल में धूप हो गया तो थोड़ी ही देर में बदली छाती रही. दोपहर एकाएक आयी तूफान ने लोगों को सहमा दिया. शाम को मौसम फिर बदल गया. आसमान में काले बादल छा गये. इससे लोग सहमे दिखे. चौक-चौराहों पर चरचा होती रही कि जब-जब मौसम खराब हुआ है तभी भूकंप आया है. इसको लेकर लोग घरों से बाहर रहे.