भोजन बना रही महिला की झुलस कर मौत
बेतिया : भोजन बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. महिला बलथर थाने के गौरीपुर परसौनी गांव निवासी रेयाज मियां की पत्नी सुब्बी खातुन थी. बताया जाता कि भोजन बनाने के दौरान सुब्बी खातुन शुक्रवार […]
बेतिया : भोजन बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. महिला बलथर थाने के गौरीपुर परसौनी गांव निवासी रेयाज मियां की पत्नी सुब्बी खातुन थी. बताया जाता कि भोजन बनाने के दौरान सुब्बी खातुन शुक्रवार की रात में गंभीर रूप से आग से झुलस गयी. परिजनों ने इलाज आनन फानन से एमजेके अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान सुब्बी की मौत शनिवार की हो गयी. मृतक महिला की पिता मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार निवासी जहीर मियां ने आरोप लगाया है कि अपने पुत्री की शादी 5 अप्रैल को रेयाज मियां से किया था. शादी के बाद से ही सुसराल वाले दहेज दहेज की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर पुत्री को आग से जला कर मार डाला है.