बगहा जेल की सुरक्षा में संदेह
बगहा : बगहा जेल की सुरक्षा संदेहास्पद है. जेल का सुरक्षात्मक दीवार कभी भी गिर सकता है. इसमें दरारें आ गयी हैं. दरार इतने गंभीर हैं कि उसमें से ईंट खिसक कर गिर रहा है. हालांकि इस जेल में कई खूंखार कैदी बंद हैं, जो इसका लाभ उठा कर जेल से फरार हो सकते हैं. […]
बगहा : बगहा जेल की सुरक्षा संदेहास्पद है. जेल का सुरक्षात्मक दीवार कभी भी गिर सकता है. इसमें दरारें आ गयी हैं. दरार इतने गंभीर हैं कि उसमें से ईंट खिसक कर गिर रहा है. हालांकि इस जेल में कई खूंखार कैदी बंद हैं, जो इसका लाभ उठा कर जेल से फरार हो सकते हैं.
जेल की दीवार में आयी दरार को लेकर जेल प्रशासन ने त्रहिमाम संदेश भेजा है. जेलर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 25 अप्रैल को आयी भूकंप में जेलर की सुरक्षात्मक दीवार और डी एरिया के दीवार में दरारें आ गयी. पहले दिन के भूकंप में ये दरारें थोड़ी कम थी. फिर पुन: 12 मई को भूकंप आया. उस भूकंप में दरारें काफी मोटी हो गयीं.
अब कभी भी दीवार गिर सकता है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जेल महानिरीक्षक समेत डीएम , एसडीएम को दी गयी है. उनका कहना है कि अब दीवार से ईंट उखड़ कर गिर रहा है. उल्लेखनीय है कि बगहा जेल में करीब 290 कैदी हैं, जिसमें महिला कैदी 10 हैं.
इनमें से कई कैदी सजायफ्ता भी हैं तो कई खूंखार कैदी है. जिस तरह भूकंप के कारण दीवार में दरार आयी है और ईंट सरक रहा है. उससे संभव है कि शातिर दिमाग कैदी , इसका लाभ उठा कर जेल से फरार हो सकते हैं.