बेतियाः सुप्रिया रोड मॉल वी टू में तोड़फोड़ करने व उसे बम से उड़ाने की धमकी का आरोप लगाते हुए महाराजगंज के सिघौटा निवासी प्रवीण सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम शांतिनगर निवासी कुमार लोकेश मणि नामक युवक मॉल में आया. कपड़ा देखने के दौरान उसने सात सौ रुपये मूल्य का एक शर्ट चुरा लिया और बाहर निकलने लगा.
इसी बीच मॉल के दरवाजे पर लगे सेंसोमेटिक मशीन आवाज करने लगी. जब सुरक्षा गार्डो ने इसकी जांच की तो लोकेश के पास से एक शर्ट बरामद हुआ. मॉल कर्मी लोकेश को पुलिस के हवाले करने का विचार ही कर रहे थे कि इसी बीच उनके मित्र आये और बिल पेमेंट कर उसे लेकर चले गये. आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद करीब दर्जन भर से अधिक युवकों के साथ लोकेश आये और मॉल में तोड़फोड़ करने लगे.
तोड़फोड़ का नेतृत्व बस स्टैंड निवासी प्रिंस नामक एक युवक कर रहा था. इसी बीच आरोपितों ने दरवाजे के समीप लगा करीब एक लाख से अधिक मूल्य का सेंसोमेटिक मशीन तोड़ दिया और इसके अलावा मॉल के अंदर भी तोड़फोड़ किया. विरोध करने पर आरोपियों ने मॉल को बम से उड़ा देने की धमकी देते हुए चले गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.