profilePicture

तीनों पर गिरफ्तारी वारंट

बेतियाः गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार ने दो दारोगा व सार्जेट मेजर समेत तीन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 4:27 AM

बेतियाः गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार ने दो दारोगा व सार्जेट मेजर समेत तीन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है.

यह कार्रवाई न्यायालय ने बेतिया नगर थाना कांड संख्या 374/97 के विचारण के दौरान पारित किया है. बताया जाता हैं कि 9 अक्तूबर 97 को नगर थाने की पुलिस ने इमली चौक पर वाहन के चेकिंग के दौरान एक देसी बंदूक एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ देवव्रत राम रूलही मझौलिया व देवेंद्र प्रसाद पथरी घाट बेतिया को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में दारोगा विजय कुमार मिश्र और दारोगा कृष्णचंद्र सिंह एवं तत्कालीन सार्जेट मेजर महत्वपूर्ण गवाह है. लेकिन इतने पुराने मामले में वे लोग आज तक न्यायालय में गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए. इससे मामले की सुनवाई लंबित है. उनकी उपस्थिति निश्चित करने के लिए न्यायालय ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है.

Next Article

Exit mobile version