13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी जान को है खतरा : मांझी

बगहा : मैं जानता था कि बिहार में जब भी कोई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नेता पनपा है, तो उसको केस मुकदमा में फंसा कर बरबाद कर दिया जाता है.अगर बच गया, तो उसकी हत्या करा दी जाती है. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही होनेवाला था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार […]

बगहा : मैं जानता था कि बिहार में जब भी कोई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नेता पनपा है, तो उसको केस मुकदमा में फंसा कर बरबाद कर दिया जाता है.अगर बच गया, तो उसकी हत्या करा दी जाती है.

मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही होनेवाला था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को बगहा अनुमंडल मैदान में हिंदुस्तान अवाम पार्टी की सभा में बोल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया था.

मुङो नीतीश कुमार ने बुला कर सीएम बनाया था. मैं उनके कहे अनुसार काम करता था तो ठीक था, लेकिन जैसे ही मैं गरीबों के हक के बारे में सोचना शुरू किया, तो मैं उनका दुश्मन हो गया. उन्होंने मुङो हटा दिया. नीतीश पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि उन्हें लगने लगा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में मांझी कर रहा है. सभा में पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, महाचंद्र सिंह, रामनारायण मांझी आदि मौजूद थे. वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक होने वाली थी, लेकिन बिहार के सीएम को यह अच्छा नहीं लग रहा था. मांझी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें