बेतिया : शहर के बानुछापर मोहल्ले में हुई चोरी के मामले में शातिर चोर सन्नी पटेल को रिमांड पर लिया जायेगा. सन्नी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मांगी है. कालीबाग ओपी प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सन्नी पटेल में फिलहाल हत्या के एक मामले में मंडल कारा में बंद है.
उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गयी है. कोर्ट से अनुमति मिलते हीं उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. रिमांड पर लेने के बाद बानुछापर व शहर के अन्य जगहों पर हुए चोरी के कई घटनाओं में अहम सुराग पुलिस ्रको अहम सुराग मिल सकता है. यहां बता दें कि वर्ष 2013 में बानुछापर मोहल्ले में एक अभियंता के घर में भीषण चोरी हुई थी. चोरी के इस घटना में सन्नी का भी नाम आया था. इसी बीच एक हत्याकांड के मामले में सन्नी जेल चला गया. चोरी की घटना से परदा उठाने की खातिर सन्नी को पुलिस रिमांड पर लेने की योजना बनायी है.
एलआइसी एजेंट को लूटा
बेतिया/नौतन. नौतन थाना के धुमनगर सोफवा टोला के समीप एलआईसी एजेंट रक्सौल निवासी राजू कुमार से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट लिया. लूट के दौरान उसका लैपटॉप व नगद रूपया ले भाग गये. सूचना मिलते ही नौतन थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे.