Loading election data...

झोलाछाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान

बेतियाः नगर के मित्र चौक स्थित एक झोला छाप चिकित्सक के निजी क्लिनिक में एक महिला की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों जब हंगामा पर उतारू हो गये तो चिकित्सक व बिचौलियों ने बीच बचाव कर परिजनों को मोटी रकम अदा कर वहां से रफ्फू चक्कर करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 4:00 AM

बेतियाः नगर के मित्र चौक स्थित एक झोला छाप चिकित्सक के निजी क्लिनिक में एक महिला की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों जब हंगामा पर उतारू हो गये तो चिकित्सक व बिचौलियों ने बीच बचाव कर परिजनों को मोटी रकम अदा कर वहां से रफ्फू चक्कर करा दिया. मृतका बैरिया थाना के बैरिया गांव निवासी बतायी जा रही है.

इस संबंध में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने मृतका का नाम पता भी बताने से परहेज किया है. लेकिन आस-पड़ोस के सूत्रों पर यकीन करे तो बैरिया गांव निवासी एक महिला को शुक्रवार की रात कुछ बिचौलियों द्वारा मित्र चौक स्थित एक झोला छाप के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया था. जहां मोटी रकम उगाही के बाद चिकित्सक ने प्रसव के लिये महिला का ऑपरेशन किया. इसी बीच कुछ ही घंटों में महिला की मौत हो गयी.

परिजनों ने जब हंगामा खड़ा करने व पुलिस के पास जाने की धमकी दी तो चिकित्सक व उसके बिचौलियों ने परिजनों को मोटी रकम अदा कर वहां से रात में ही जाने पर विवश कर दिया. इस संबंध में सिविल सजर्न डा गोपाल कृष्ण की माने तो फर्जी चिकित्सकों पर नकेल कसने के लिये सीएस ने एक टीम का गठन किया है. टीम शहर में बेरोक-टोक कारोबार फैलाये झोला छाप चिकित्सकों को चिह्न्ति कर उनकी सूची तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version