21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर हाउस कार्यालय में की गयी तालाबंदी

बेतियाः पटना में हड़ताल के दौरान हुए लाठीचार्ज में घायल दो विद्युत कर्मियों के मौत की सूचना मिलते ही शनिवार को विद्युत कर्मी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया. कर्मचारियों ने पावर हाउस कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार व विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी […]

बेतियाः पटना में हड़ताल के दौरान हुए लाठीचार्ज में घायल दो विद्युत कर्मियों के मौत की सूचना मिलते ही शनिवार को विद्युत कर्मी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया. कर्मचारियों ने पावर हाउस कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार व विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. गुस्साये कर्मचारी घंटों कार्यालय के समक्ष शोर-शराब करते रहे.

आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के इस रवैया से विद्युत कर्मियों में काफी आक्रोश है. इस व्यवस्था में किसी को अपनी मांग को रखने की भी आजादी नहीं है. निहत्थे कर्मचारियों पर पुलिस ने जो कहर बरपाया है, उसे विद्युत कर्मी भूल नहीं सकते हैं. विद्युत बोर्ड के एमडी संजय अग्रवाल को बदला जाये और दोषी पुलिस कर्मियों कार्रवाई की जाये. वहीं रंजन कुमार ने कहा कि जब तक मृत विद्युत पदाधिकारी व कर्मचारी के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जायेगा और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में मृत्युजंय सिंह, मो अशरफ, शैलेश कुमार दूबे, विनोद कुमार आदि शामिल थे.

लौट गये उपभोक्ता

विद्युत कार्यालय तो शनिवार को अपने निर्धारित समय पर खुला. लेकिन खुलने के महज एक घंटे के अंदर ही बंद हो गया. जो उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन कराने या बिल जमा करने आये थे, वे विद्युत कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए वापस लौट गये. काफी देर तक पावर हाउस कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें