सरेह से महिला की लाश बरामद पति व ससुर पर एफआइआर

बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर छौराहा जोकहा में विवाहिता रीना देवी की हत्या कर छुपायी गयी लाश को सरेह से बरामद कर ली. मृतक की मां नौतन थाना के लक्ष्मीपुर के जोखनी देवी ने मुफस्सिल थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति अशोक राम व उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:46 AM
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर छौराहा जोकहा में विवाहिता रीना देवी की हत्या कर छुपायी गयी लाश को सरेह से बरामद कर ली. मृतक की मां नौतन थाना के लक्ष्मीपुर के जोखनी देवी ने मुफस्सिल थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पति अशोक राम व उसके पिता राजेंद्र राम को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपितों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में जोखनी ने आरोप लगाया है कि छौराहा के राजेंद्र राम के पुत्र अशोक राम से अपनी पुत्री रीना देवी से शादी की थी. शादी के बाद से हीं ससुराल वाले रीना को देहज की खातिर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे. आरोपियों ने मांग पूरी नहीं होने के बाद आखिरकार रीना की हत्या कर लाश का गांव के सरेह में हीं छुपा दिया था.
बाइक नहर में गिरी, दो घायल
बेतिया. गौनाहा थाना क्षेत्र के दोन केनाल पर गुरुवार की रात सलेमपुर गांव के समीप बाइक से गिर कर चालक सहित बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों की चिकित्सा एमजेके अस्पताल में चल रही है. घायलों की पहचान सोनवर्षा मटियरिया थाना के शेरहवा महजिदवा गांव निवासी चंदन दिसवाह व लक्ष्मण चौधरी के रूप में हुई है. वे सेमरी डुमरी गांव से सेंट्रिंग का काम कर वापस घर लौट रहे थे. अचानक नहर पर सामने से आ रही ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और बाइक नहर में जा गिरी.

Next Article

Exit mobile version