एसएसबी ने चलाया जागरूकता अभियान

वाल्मीकिनगर : एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज, रमपुरवा बीओपी एवं वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाया है. बाघ के दहशत से लोगों को उबरने के लिए जागरूक किया जा रहा है. गंडक बराज के निरीक्षक शक्ति प्रसाद युनियाल, सहायक दारोगा जयनाथ प्रसाद व एसएसबी के जवानों ने लवकुश घाट, नवका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:19 AM
वाल्मीकिनगर : एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज, रमपुरवा बीओपी एवं वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस ने इलाके में जागरूकता अभियान चलाया है. बाघ के दहशत से लोगों को उबरने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
गंडक बराज के निरीक्षक शक्ति प्रसाद युनियाल, सहायक दारोगा जयनाथ प्रसाद व एसएसबी के जवानों ने लवकुश घाट, नवका टोला, चरघरिया, ढाडी, विजयपुर आदि का सघन दौरा किया. वहीं रमपुरवा एसएसबी के सहायक सेनानायक राजू यादव के नेतृत्व में रमपुरवा, खडंजा टोला, रोहुआ टोला, चकदहवा, कोतरहां समेत कई गांवों में लोगों को स्वयं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. इस पेट्रोलिंग में स्थानीय थाना के पुलिस निरीक्षक श्यामबाबू प्रसाद पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहें.
ग्रामीणों को संयम रखने , संगठित रहने , अकेले कहीं भी नहीं आने- जाने की सलाह दी गयी. रात्रि के समय अगर जंगली जानवर दिखे तो शोर मचाने की सलाह दी गयी.
मृतक पप्पू के परिजनों से एसएसबी के अधिकारी मिले और सांत्वना दी . एसएसबी व रेंजर सुनील कुमार सिन्हा द्वारा मृतक के दाह-संस्कार हेतु 5 हजार की सहायता व दो लाख रुपया तक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है. मौके पर सहायक सेनानायक राजू यादव, थानाध्यक्ष श्याम बाबू प्रसाद, जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद, मुखिया सुरेंद्र रजक, बीडीसी वीरेंद्र साह, सरपंच राजेश राम, एसएसबी के एसआइ आलोक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.