रुकेगी मनमानी, शादी के नाम पर छुट्टी अब नहीं
बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के अफसरों व कर्मियों को अब शादी-ब्याह के नाम पर आसानी से छुट्टी नहीं मिल सकेगी. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी कर्मी अपने रिश्तेदार के यहां शादी-ब्याह के नाम पर छुट्टी के लिए सिफारिश नहीं करेगा. जिलाधिकारी श्री सिंह शनिवार को विकास भवन […]
बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के अफसरों व कर्मियों को अब शादी-ब्याह के नाम पर आसानी से छुट्टी नहीं मिल सकेगी. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी कर्मी अपने रिश्तेदार के यहां शादी-ब्याह के नाम पर छुट्टी के लिए सिफारिश नहीं करेगा.
जिलाधिकारी श्री सिंह शनिवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लगन के दिनों में अफसरों व कर्मियों के गैरहाजिर रहने के कारण विभागीय कार्य पर असर पड़ा है. इसको देखते हुए यह आदेश जारी किया जा रहा है. बैठक में सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश मिला कि वह अपने-अपने विभाग के कार्यों में तेजी लाये. लापरवाही बरतने वाले कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एडीएम व्यास मुनि प्रधान, डीडीसी जवाहर प्रसाद, एसडीएम कौशल कुमार, सुनील कुमार, महमूद आलम, डीएओ ओंकार नाथ सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
छूटे किसानों को भी दें मुआवजा
कृषि इनपुट की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर मुआवजे का वितरण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें. साथ ही छुटे किसानों को भी मुआवजा दिलाया जाये. डीएम ने इसके लिए वंचित किसानों की सूची तैयार कर भेजने का निर्देश दिया.
आज से दर्ज होगा आधार व मोबाइल नंबर
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में रविवार से आधार और मोबाइल नंबर दर्ज किया जायेगा. इसके लिए सभी बीएलओ को अपने बूथ पर मौजूद रहे. साथ ही मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करें.
इंदिरा आवास की राशि का करें भुगतान
डीएम ने बैठक में सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इंदिारा राशि की दूसरी किश्त का भुगतान लाभुकों को करें. इसके पहले सत्यापन करा लें कि पहली किश्त का पैसे का उपयोग हुआ है या नहीं.