रामनगर(बगहा) : आइबी अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग दो बार प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद वह रविवार की सुबह विद्युत अभियंता के आवास पर पहुंच कर उनको धमकी दे रहा था, तभी पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. हालांकि आइबी के अधिकारी ने अपने आप को निदरेष बताते हुए कहा कि पुलिस मुङो फंसा रही है.
मैं धमकी देने नहीं, दवा खरीदने के लिए दुकान में आया था, उसी वक्त मुङो गिरफ्तार किया गया है. एसपी शफीउल हक ने आइबी के अधिकारी तूफानी चौधरी के गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है.