20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमकी देने पहुंचा अधिकारी गिरफ्तार

रामनगर(बगहा) : आइबी के एक अधिकारी तूफानी चौधरी के हिम्मत को भी दाद देनी होगी. एक आइबी अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग दो बार प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद वह रविवार की सुबह विद्युत अभियंता के आवास पर पहुंच कर उनको धमकी दे रहा था. तभी पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. हालांकि आइबी के […]

रामनगर(बगहा) : आइबी के एक अधिकारी तूफानी चौधरी के हिम्मत को भी दाद देनी होगी. एक आइबी अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग दो बार प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद वह रविवार की सुबह विद्युत अभियंता के आवास पर पहुंच कर उनको धमकी दे रहा था.
तभी पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. हालांकि आइबी के अधिकारी ने अपने आप को निदरेष बताते हुए कहा कि पुलिस मुङो फंसा रही है. मैं धमकी देने नहीं, दवा खरीदने के लिए दुकान में आया था, उसी वक्त मुङो गिरफ्तार किया गया है. एसपी शफीउल हक ने आइबी के अधिकारी तूफानी चौधरी के गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि रामनगर में बिजली विभाग के अभियंता को धमकी देने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट की भी प्राथमिकी दर्ज है. बता दें कि आइबी के अधिकारी तूफानी चौधरी रामनगर थाने के जुड़ा पकड़ी गांव के निवासी है. वे जूनियर इंटेलीजेंट ऑफिसर के पद पर बेतिया में कार्यरत हैं.
बात 18 मई की है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता फुलचंद झा और कनीय अभियंता रामनंदन नायक कार्यालय में बैठ कर सरकारी कार्यों का निबटारा कर रहे थे. तभी तूफानी चौधरी एक अन्य आदमी के साथ कार्यालय पहुंच कर अपना परिचय पत्र दिखाते हुए बोले कि आप लोग आईबी के अधिकारी पर एफआईआर करते हैं.
केस नहीं उठाया गया तो भयंकर परिणाम भुगतना होगा. फिर 19 मई को तूफानी चौधरी सहायक अभियंता के आवास पर पहुंचे और केस उठाने की धमकी दी , इस मामले में अभियंता के आवेदन पर थाने में कांड संख्या 101 / 2015 दर्ज किया गया था.
मारपीट की प्राथमिकी
विवाद की शुरुआत विगत 17 मई को हुई थी. खटौरी व भावल पंचायत के ग्रामीण फ्रेंचाइजी अनिल पांडेय कनेक्शन की जांच करने के लिए जुड़ा पकड़ी गांव के तूफानी चौधरी के घर पहुंचे थे. जांच के क्रम में आइबी अधिकारी के परिजनों से बिजली कनेक्शन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा था. उन लोगों ने विद्युत कनेक्शन के कागजात नहीं दिखाये. बात – बाती में धक्का मुक्की हो गयी. इस मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर जूड़ा पकड़ी निवासी भिखारी चौधरी व तूफानी चौधरी के खिलाफ कांड संख्या 100 /2015 दर्ज किया गया था.
दर्ज होगी तीसरी प्राथमिकी !
रविवार की सुबह विद्युत अभियंता फुलचंद झा के बेलागोला स्टेशन रोड में अवस्थित आवास पर फिर धमकी देने के लिए आइबी अधिकारी पहुंचा था. वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई थी. रामनगर के थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव का कहना है कि दुबारा धमकी देते वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई है. अगर विद्युत अभियंता फिर आवेदन देंगे तो तीसरी प्राथमिकी भी हो सकती है. हालांकि विद्युत अभियंता फुलचंद झा का कहना है कि अब एक ही आरोप में बार-बार केस करने से क्या फायदा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel