7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएनबी में डकैतों का धावा, बच गयी तिजोरी

पूरी प्लानिंग के साथ की थी बैंक की रेकी मझौलिया/सरिसवा : पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मझौलिया में शनिवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया. बैंक की खिड़की तोड़ सभी बैंक के अंदर घुस गये. कैश वाला लॉकर तोड़ने का डकैतों ने पुरजोर प्रयास किया. लेकिन तोड़ नहीं सके. सुबह खिड़की खुला देख इसकी […]

पूरी प्लानिंग के साथ की थी बैंक की रेकी
मझौलिया/सरिसवा : पंजाब नेशनल बैंक की शाखा मझौलिया में शनिवार की रात डकैतों ने धावा बोल दिया. बैंक की खिड़की तोड़ सभी बैंक के अंदर घुस गये. कैश वाला लॉकर तोड़ने का डकैतों ने पुरजोर प्रयास किया.
लेकिन तोड़ नहीं सके. सुबह खिड़की खुला देख इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर भारी दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार की मौजूदगी में बैंक का ताला खुलवाया.
पहुंचे एसपी, बैक में लगायी पुलिस की डय़ूटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह भी बैंक पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.डीएसपी रामानंद कौशल को मामले की जल्द परदाफाश का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर बरामद सभी समानों को थानाध्यक्ष ने जब्त कर लिया. बैंक में पुलिस की डय़ूटी लगा दी गयी है.
डकैतों ने की थी रेकी, दिन भी खास चुना
सरिसवा. मझौलिया स्थित पीएनबी बैंक की शाखामें डकैत भले ही लॉकर नहीं टूटने की वजह से असफल हो गये हो. लेकिन इस तरह की घटना से सभी हतप्रभ है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डकैतों ने पहले बैंक में रेकी की थी. गैस कटर, सिलिंडर, पेचकश के साथ खिड़की के रास्ते घुसना यह सभी सबूत रेकी की ओर संकेत कर रहे हैं. इसके अलावा स्मार्ट डकैतों ने दिन भी खास चुना था. शनिवार को डकैती की योजना थी. अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश था.
बैंक कर्मियों से भी होगी पूछताछ
मामले की जांच में जुटी पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने की तैयारी में है. बैंक कर्मियों ने अलग-अलग पूछताछ की जायेगी.
खिड़की टूटी देख डॉ. शमीम ने मचाया शोर
मझौलिया. बैंक लूटने का हर संभव डकैतों ने प्रयास किया. हालात के मुताबिक पूरी रात वह बैंक के अंदर डटे रहे. रविवार की सुबह मझौलिया पीएचसी में तैनात डॉ. शमीम अख्तर बैंक परिसर स्थित चापाकल पर गये तो खिड़की टूटी देख उनके होश उड़ गये. दौड़ कर परिसर से बाहर आये और शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद ग्रामीण जुटे, पुलिस आयी और बैंक का निरीक्षण किया. एसपी सौरभ शाह ने डॉ. शमीम की सराहना की और प्रशंसा पत्र देने की बात कही.
रविवार की रात फिर घुस सकते थे डकैत
खिड़की के रास्ते बाहर निकलने के बाद डकैतों ने खिड़की के छड़ को फिर से सटा दिया था. दूर से तो इसकी भनक भी नहीं पाता. रविवार को बैंक की बंदी भी थी. ऐसी स्थिति में यदि रविवार को डा शमीम की नजर नहीं पड़ती तो रविवार की शाम डकैत और तैयारी के साथ फिर घुस कर घटना को अंजाम दे सकते थे.
गैस कटर व सिलिंडर बरामद
बैंक खुलते ही अंदर का नजारा देख सभी के मुंह खुले रह गये. बैंक के भीतर गैस कटर, सिलिंडर, पिलास, पेचकश व अन्य समान मिले. लॉकर को तोड़ने के प्रयास में उसे गैस कटर का निशान था, दो बड़े गड्ढ़े भी लॉकर पर बना दिये गये थे. इसके अलावां बैंक का सारा समान बिखरा पड़ा था. शाखा प्रबंधक ने गहन निरीक्षण के बाद कैश नहीं लूट पाने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel