प्रशासनिक स्वीकृति के बाद बढ़ा विपिन पार्क का बजट

बेतिया : विपिन हाइस्कूल के पीछे पार्क के निर्माण पर आर्थिक संकट के बादल छाने लगे है. इस पार्क की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इस पार्क का बजट ही बढ़ गया है. जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को पत्र लिख कर इस आशय की जानकारी दी है. बताया है कि मौखिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:35 AM

बेतिया : विपिन हाइस्कूल के पीछे पार्क के निर्माण पर आर्थिक संकट के बादल छाने लगे है. इस पार्क की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इस पार्क का बजट ही बढ़ गया है. जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को पत्र लिख कर इस आशय की जानकारी दी है.

बताया है कि मौखिक आदेश पर इस पार्क की प्राक्कलन तैयारी की गयी उस वक्त 125.372 लाख रुपया थी. जब विधिवत इस पार्क का प्राक् कलन तैयार किया गया तो इसका बजट बढ़ कर 221.686 लाख रुपया हो गया है. कार्यपालक अभियंता ने डीएम से इस पर दिशा निर्देश भी मांगा है.

62.682 लाख उपलब्ध

नगर विकास सह आवास विभाग ने इस पार्क के निर्माण के लिए करीब 62.682 लाख रुपया भी उपलब्ध करा दी है. प्रशासनिक स्वीकृति इस पार्क को वर्ष 2015 में ही 4 मार्च को मिली थी. उसके बाद विभाग इसके लिए निर्माण के लिए उक्त राशि दी थी.

जिस जमीन पर पार्क का निर्माण होना है वह जल जमाव का एक बहुत बड़ा भू-भाग है. नाले व बरसात के पानी इस गड्ढ़ा में जमा होता है. जबकि इसके सटे एक ओर स्कूल तो दूसरे ओर रिहायशी इलाका है. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद इस गड्ढ़े को पार्क के बनाने की योजना प्रशासन ने बनायी थी.

Next Article

Exit mobile version