अतिक्रमण हटाने गये दो गुटों के बीच हुई झड़प

बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के मिर्यापुर दुबौली पंचायत के वार्ड 3 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 का भवन अतिक्रमणकारी के शिकार में है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पहुंच अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला बढ़ जाने के कारण दो गुटों में जमकर झड़प हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:49 AM
बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के मिर्यापुर दुबौली पंचायत के वार्ड 3 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 का भवन अतिक्रमणकारी के शिकार में है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पहुंच अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया. लेकिन मामला बढ़ जाने के कारण दो गुटों में जमकर झड़प हो गयी.
ग्रामीण वार्ड सदस्य बसीर मियां, नुरआलम मियां, अब्दुल हसन, शेख लालू, जहांगीर मिस्त्री समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 के संचालन के लिए विगत तीन साल पूर्व तीन लाख रूपया की लागत से भवन का निर्माण कराया गया था. जिसमें केंद्र की जगह किराने की दुकान चलती है.
आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों मजबूरन सेविका के दरवाजे पर जाते है. जो लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे कई बच्चे केंद्र पर पढ़ने के लिए नहीं जा पाते है. इस बाबत ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस सह बीडीओ धर्मेद्र कुमार को आवेदन देते हुए आंगनबाड़ी भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है. आवेदन मिलने पर बीडीओ धर्मेद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जायेगा. केंद्र का संचालन भवन में ही किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version