profilePicture

हथियार व कारतूस के साथ अपराधी धराया

बेतिया : शहर के द्वारदेवी चौक के समीप अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ अपराधी धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी साठी थाना के भभटा के मोहम्मद परवेज का पुत्र मोहम्मद एकबाल बताया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि द्वार देवी चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:53 AM
बेतिया : शहर के द्वारदेवी चौक के समीप अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ अपराधी धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी साठी थाना के भभटा के मोहम्मद परवेज का पुत्र मोहम्मद एकबाल बताया गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि द्वार देवी चौक के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह को दी गयी.
एसपी के निर्देश पर प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद, दारोगा राजेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, राधामोहन पंडित व सिपाही अभय कुमार सिंह द्वार देवी चौक पहुंचे. पुलिस को आता देख एकबाल भागने लगा. छापेमारी करने गयी पुलिस दल ने दौड़ कर एकबाल को पकड़ी. जब उसकी तलाशी ली गयी,तो उसके पास से अवैध देशी पिस्तौल व कारतूस जब्त किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार एकबाल को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version