डीपीओ ने अपने काम से जीता सबका दिल

बेतिया : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्याम चंद्र कुशवाहा को रिटायरमेंट पर सोमवार को विदाई दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर श्री कुशवाहा की विदाई दी गयी. वहीं श्री कुशवाहा ने सेवाकाल के दौरान कर्मियों व शिक्षकों से मिले सहयोग के प्रति आभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:19 AM
बेतिया : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्याम चंद्र कुशवाहा को रिटायरमेंट पर सोमवार को विदाई दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर श्री कुशवाहा की विदाई दी गयी. वहीं श्री कुशवाहा ने सेवाकाल के दौरान कर्मियों व शिक्षकों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. डीइओ गोरख प्रसाद ने कहा कि श्री कुशवाहा काफी कम समय ही अपने कार्यो के बदौलत सबका दिल जीत लिया.
शिक्षक संघ के प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि वे हमेशा शिक्षकों की समस्या के प्रति संवेदनशील रहे. मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ. विमल ठाकुर, बीएन सिंह, मोहन शर्मा, नासिर हुसैर, अनिल शर्मा, गौतम प्रसाद राव, दीपेंद्र राय, संदीप कुमार, मुकुल कुमार, शंभु सिंह, सुरेश कुमार, राजू कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, कृष्णाकांत, मुन्ना ठाकुर, नवरेदय ठाकुर आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version