20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व लूटकांड के आरोपित धराये

बेतिया/मैनाटांड़ : बबन राम हत्याकांड का आरोपी शेख सद्दाम व एक अन्य लूट कांड का आरोपी रमेश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सद्दाम परसा व सहोदरा लूटकांड का मुख्य अभियुक्त है. इसके निशानदेही पर सहोदरा लूटी गयी बाइक सुखलही गांव से जब्त की गयी. वही रमेश के पास से बलथर थाना क्षेत्र […]

बेतिया/मैनाटांड़ : बबन राम हत्याकांड का आरोपी शेख सद्दाम व एक अन्य लूट कांड का आरोपी रमेश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सद्दाम परसा व सहोदरा लूटकांड का मुख्य अभियुक्त है. इसके निशानदेही पर सहोदरा लूटी गयी बाइक सुखलही गांव से जब्त की गयी. वही रमेश के पास से बलथर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक के लूटी गयी मोबाइल मिली है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि बलथर थाना में लूट की घटना के बाद एसडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
छापेमारी के दौरान इनरवा बाजार निवासी सद्दाम व रमेश को गिरफ्तार किया गया. उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया हैं कि 20 अप्रैल को परसा गांव में घटी लूट कांड में भी उसकी संलिप्ता थी. शेख सद्दाम जिले के अन्य आपराधिक घटनाओं में भी संलिप्त रहा है. छापेमारी में बलथर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सिकटा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, इनरवा थानाध्यक्ष राजकुमार, मैनाटांड के रफिकुर्र रहमान आदि शामिल थे.
व्यवसायी से बलथर में हुई लूट में मिला सुराग
एसपी सौरभ ने बताया कि सिकटा से लहना वसूल कर बेतिया लौट रहे किराना व्यवसायी के कर्मियों से बलथर में हुई लूट में भी अहम सुराग मिले है. गिरफ्तार सद्दाम ने इस घटना के बारे में भी कुछ तथ्यों की जानकारी दी है. इसके आधार पर भी छापेमारी की जा रही है.
कोर्ट हाजत में की थी बबन राम की हत्या
बेतिया. कोर्ट हाजत में कुख्यात बबन राम की हत्या इनरवा बाजार का शेख सद्दाम ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में उसके खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज हुआ था. सद्दाम पर इनरवा थाना में भी कई मामले दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें