अब पुरैना में फटी धरती

चनपटिया (बेतिया) : प्रखंड के बनकट पुरैना पंचायत के पुरैना बाजार में सोमवार की शाम भयंकर आवाज के साथ सड़क फट गया. धरती फटने की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुरैना बाजार स्थिति करीब चार साल पूर्व बने पीसीसी सड़क में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:44 AM
चनपटिया (बेतिया) : प्रखंड के बनकट पुरैना पंचायत के पुरैना बाजार में सोमवार की शाम भयंकर आवाज के साथ सड़क फट गया. धरती फटने की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुरैना बाजार स्थिति करीब चार साल पूर्व बने पीसीसी सड़क में सोमवार की शाम अचानक से आवाज के साथ ही दरार पड़ गया. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम व अन्य लोगों ने इस बात की पुष्टि की है.
सड़क फटने के कारण स्थानीय लोग दहशत में है और किसी बड़ी अनहोनी की कल्पना से सहमें हुए है. वैसे सड़क फटने के कारण का पता नहीं चल पाया है. परंतु जितने मुंह उतनी बात. कोई इसे पुन: भूकंप आने का संकेत बता रहा तो कई इसे दैवी प्रकोप मान रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि मुङो इस प्रकार की सूचना नहीं है. अब में जाकर देखूंगा.

Next Article

Exit mobile version