Advertisement
मनपसंद गाना नहीं बजाने की सजा, भगड़वा में ऑकेस्ट्रा पर हमला, नर्तकी की मौत!
सरिसवा (बेतिया) : ऑकेष्ट्रा में मनपसंद गाना नहीं बजाने पर भड़के लोगों ने कलाकारों पर हमला कर दिया. इसमें एक नर्तकी की मौत की सूचना मिली है, लेकिन इसका पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नर्तकी का शव लेकर आकेस्ट्रा संचालक लेकर फरार हो गया है. वहीं, घायल कलाकारों का […]
सरिसवा (बेतिया) : ऑकेष्ट्रा में मनपसंद गाना नहीं बजाने पर भड़के लोगों ने कलाकारों पर हमला कर दिया. इसमें एक नर्तकी की मौत की सूचना मिली है, लेकिन इसका पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नर्तकी का शव लेकर आकेस्ट्रा संचालक लेकर फरार हो गया है. वहीं, घायल कलाकारों का इलाज बेतिया के एमजेके मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सुगौली के करैया गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के लड़के की बरात भगड़वा गांव के परशुराम सिंह के घर आयी थी. बरात में जब ऑकेस्ट्रा शुरू हुआ, तो कुछ लोगों ने अश्लील भोजपुरी गाना बजाने और उस पर डांस की मांग की. इसी बीच इसका विरोध शुरू हो गया.
कुछ ही देर में गाने को लेकर बात बढ़ गयी, तो भोजपुरी गाने की फरमाइश कर रहे लोगों ने जनरेटर बंद कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान इन लोगों के निशाने पर आर्केस्ट्रा के कलाकार रहे.हमले में कई कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताते हैं कि मामला शांत होने पर घायल कलाकारों को लेकर मझौलिया पहुंचा, जहां से घायल कलाकारों को बेतिया रेफर कर दिया गया. इधर, मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना पर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. अगर ऐसी बात हैं तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ये हुए घायल
घायलों में ऑकेस्ट्रा कलाकार हमीन मुल्ला, एनाउंसर राहुल मुला, राची हलधर की कविता शेख, मुमताज बेगम व शाहीद (6) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement