बेतिया में अधिवक्ता के बॉडीगार्ड की हत्या
बेतियाः मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के घर में उनके सरकारी बॉडीगार्ड की सोये अवस्था में गुरुवार की रात को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. गोली काफी नजदीक से चाहरदीवारी के अंदर मुख्य मकान के उत्तर व पूरब दिशा में बने आउट हाउस के एक कमरे में मारी गयी […]
बेतियाः मुफस्सिल थाना के बानुछापर निवासी अधिवक्ता विश्वमोहन मिश्र के घर में उनके सरकारी बॉडीगार्ड की सोये अवस्था में गुरुवार की रात को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. गोली काफी नजदीक से चाहरदीवारी के अंदर मुख्य मकान के उत्तर व पूरब दिशा में बने आउट हाउस के एक कमरे में मारी गयी है. रजनीश कुमार बिहार पुलिस का कमांडो था, जिसका सिपाही नंबर 60 है.
रजनीश तीन माह से अधिवक्ता के बॉडीगार्ड के रूप में उनके साथ रह रहा था. सूचना मिलते ही एसपी सुनील नायक मेघावत, मुख्यालय डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह, मेजर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार, बिमलेंदू कुमार, मनोज मोहन सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है. वहीं संदेह के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार गया जिला निवासी रजनीश कुमार अधिवक्ता के घर में उत्तर पूरब की ओर बने आउट हाउस के एक कमरे में रहता था.
गुरुवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था. अधिवक्ता के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 6.40 बजे तक जब उनका बॉडीगार्ड नहीं जगा, तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन नहीं रिसीव हुआ. फिर उनका चालक गार्ड को जगाने गया, तो देखा कि कमरे में खून पसरा हुआ है. साथ ही गार्ड अपने बेड पर मच्छरदानी के अंदर सोया हुआ है. चालक ने इसकी सूचना अधिवक्ता को दी. अधिवक्ता ने गार्ड के कमरे में आकर देखा और पुलिस को सूचित किया. आस-पड़ोस के लोगों की मानें, तो गुरुवार की रात्रि करीब एक बजे आस-पड़ोस के लोगों ने धम्म-धम्म के साथ कुछ अजीब प्रकार की आवाजें सुनी थीं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम जांच के लिये बेतिया पहुंच गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.