28 तक बदलें तार
बेतियाः बेपटरी हुई बिजली की समस्या को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को विद्युत विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में एक-एक कर समस्याओं पर चर्चा कर उसका निदान खोजा गया. जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याएं पदाधिकारियों के समक्ष रखा. उनलोगों ने कहा कि लगातार बिना विद्युत उपभोग के बिजली बिल आने की […]
बेतियाः बेपटरी हुई बिजली की समस्या को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को विद्युत विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में एक-एक कर समस्याओं पर चर्चा कर उसका निदान खोजा गया. जनप्रतिनिधियों ने कई समस्याएं पदाधिकारियों के समक्ष रखा. उनलोगों ने कहा कि लगातार बिना विद्युत उपभोग के बिजली बिल आने की शिकायत मिल रही है. इस समस्या से आमजन परेशान हैं.
वे बिल में हुई त्रुटि में सुधार क राने के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इस पर पदाधिकारियों ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण आये आवेदनों के निष्पादन में देरी हो रही है. हालांकि, प्रत्येक आवेदनों की जांच कर उसका निष्पादन किया जा रहा है. शहर में जजर्र तार को बदलने में हो रही देरी के लिए जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों की खिंचाई की.
पदाधिकारियों ने बताया कि एजेंसी तार बदलने में देरी कर रही है. एजेंसी को 28 सितंबर तक की मोहलत दी गयी. तय तिथि तक तार नहीं बदलने पर एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया. पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में ट्रांसफॉर्मर की कमी खत्म हो गयी है. जहां भी ट्रांसफॉर्मर की दरकार है, वहां उपलब्ध कराया जा रहा है. सर्किल ऑफिस से ट्रांसफॉर्मर के लिए टेंडर हो गया है. ट्रांसफॉर्मर मिलते ही उसे प्रस्तावित स्थल पर लगाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता सांसद बैधनाथ महतो ने की. मौके पर सांसद डा संजय जायसवाल, डीडीसी सुनील कुमार, विधायक भागिरथी देवी, विधायक प्रभात रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.