बगहा : क्राइम मीटिंग में हवा हवाई रिपोर्ट देने वाले थानेदारों की अब खैर नहीं है. आम तौर पर गिरफ्तारी, वारंट कुर्की का तामिला, बरामदगी आदि का प्रतिवेदन आनन फानन में कतिपय थानों में तैयार किया जाता है. जिले के सभी थानेदारों के समक्ष अपनी ओहदा ऊंचा रखने के लिए इसमें भ्रामक तथ्यों को भी समाहित किया जाता है.
ऐसे मामलों को लेकर एसपी काफी गंभीर हैं. रविवार को क्राइम मीटिंग में मासिक प्रतिवेदन स्पष्ट नहीं होने के आरोप में एसपी शफीउल हक ने जिले के दो थानेदारों को फटकार लगायौ.
चौतरवा के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को जहां निंदन की सजा दी. वहीं भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया. उन्हें 24 घंटे के अंदर भैरोगंज के थानाध्यक्ष को स्पष्टीकरण का जवाब देना है. दरअसल, वर्ष 2013 में चौतरवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष निर्मल राय थे. उनको आरोपितों ने बंधक बना लिया था. उस आरोपित के खिलाफ लाल वारंट निर्गत था.
आरोपित देवनाथ यादव साकिन सिसवा बसंतपुर कांड संख्या 266/13, 297/13, 300/13, 302/13 एवं 305/15 में नामजद था. उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी. लेकिन वह बार बार अपने को निदरेष बता कर पुलिस अधिकारियों को फोन करता था. इसी क्रम में उसने एसपी को भी फोन किया था.
एसपी ने आरोपित को बुलाया और उससे निदरेष होने के कारण पूछने लगे तो कोई जवाब नहीं दे सका. ऐसे में उसे एसपी ने गिरफ्तार करा लिया. हालांकि चौतरवा थाने के विभिन्न कांडों में उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन मासिक प्रतिवेदन में चौतरवा के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गिरफ्तारी शून्य लिखा था.
इसको गंभीरता से लेते एसपी ने थानेदार को निंदन का सजा दिया. जबकि भैरोगंज थाना कांड संख्या- 206/15 में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी दिखा कर मात्र एक अभियुक्त को जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया. इस मामले में आग्नेयास्त्र की बरामदगी दिखाया गया है. जबकि हथियार की बरामदगी हुई नहीं है. इस लापरवाही के मामले में एसपी ने भैरोगंज के थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद से स्पष्टीकरण पूछा है.
पांच पुलिस अधिकारी पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का जिले में अभियान चला है.जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पांच पुलिस पदाधिकारियों ने कांडों के निष्पादन में तेजी दिखाया है. उन पांचों पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
पुरस्कृत होने वाले पुलिस अधिकारियों में रामनगर थाने के युगल किशोर, धनहा थाने के सुरेश सिंह एवं रामप्रवेश सिंह, पिपरासी थाने के अरविंद पासवान तथा भितहा थाने के राजनंदन यादव शामिल है.एसपी ने कहा कि इन पुलिस अधिकारियों से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए.
अयूब को नयी जवाबदेही
बगहा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक मो अयूब को एसपी ने नयी जवाबदेही दी है. अयूब अब अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति थाना तथा महिला थाने में दर्ज सभी कांडों के अनुसंधान, पर्यवेक्षण एवं कांडों के त्वरित निष्पादन की जवाबदेही निभायेंगे. उल्लेखनीय है कि इन थानों में कांडों के निष्पादन की रफ्तार काफी धीमी है. चूंकि महिला एवं अनुसूचित जाति तथा जन जाति के पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में विलंब हो रही है.
इस वजह से एसपी ने इंस्पेक्टर अयूब को यह नयी जवाबदेही सौंपी है. साथ हीं निर्देश दिया है कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. इन तीनों थानों के थानेदार एवं पुलिस अधिकारियों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.