बेवफा हुई बिजली, बेमजा बीता संडे

पांच सालों में सबसे अधिक गरम दिन रहा रविवार बेतिया : चिलचिलाती धूप संग प्रचंड गरमी ने जीना मुहाल कर दिया है. ऊपर से बिजली भी बेवफाई की हद पार करती जा रही है. रविवार को जहां गरमी का पारा 45 डिग्री पार कर गया. वहीं बिजली का वोल्टेज और नीचे गिर गया. पंखे बामुश्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:30 AM
पांच सालों में सबसे अधिक गरम दिन रहा रविवार
बेतिया : चिलचिलाती धूप संग प्रचंड गरमी ने जीना मुहाल कर दिया है. ऊपर से बिजली भी बेवफाई की हद पार करती जा रही है. रविवार को जहां गरमी का पारा 45 डिग्री पार कर गया.
वहीं बिजली का वोल्टेज और नीचे गिर गया. पंखे बामुश्किल हिल भर रहे थे. लिहाजा गरमी का यह संडे बेमजा ही बीता. रविवार को इतनी गरमी थी कि शहर में कफ्यरू जैसा नजारा रहा. सड़कें वीरान रही. बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर दिखे तो वह भी पसीने से तरबतर थे. व्यवसायी, नौकरीपेशा ज्यादातर संडे होने के नाते घरों में ही कैद रहे. लेकिन बिजली के लो-वोल्टेज ने लोगों को रूला कर रख दिया. न तो पंखे ठीक से चले और न ही अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण. गरमी कहर ढा रही है और बिजली भी साथ नहीं दे रही.
नींद खुली, तो 29 डिग्री से हुई मुलाकात
रविवार को सुबह नींद खुली तो 29 डिग्री पारे से मुलाकात हुई. दिन निकलने के साथ सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया. सुबह के नौ बजे पारा 37 डिग्री पार कर गया. दोपहर के ठीक 12 बजे पारा 44 डिग्री रहा. देर शाम पारे में कुछ गिरावट आयी. हालांकि गरमी ने पसीना छुड़ा दिया.
मॉनसून दस्तक दे, तो फुर्र होगी गरमी
पश्चिम चंपारण में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में 15 जून तक मॉनसून आने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version