शराब फैक्टरी पर छापेमारी

अवैध रूप से कर रहा था संचालन, गिरफ्तार सरिसवा/मझौलिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द में चोरी-छिपे चल रहे अवैध शराब फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. सोमवार की भोर में छापेमारी कर पुलिस ने फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया और मौके से भारी मात्र में स्पिरिट व शराब बनाने के उपकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:21 AM
अवैध रूप से कर रहा था संचालन, गिरफ्तार
सरिसवा/मझौलिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द में चोरी-छिपे चल रहे अवैध शराब फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. सोमवार की भोर में छापेमारी कर पुलिस ने फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया और मौके से भारी मात्र में स्पिरिट व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर नौतन खूर्द गांव में अवैध शराब भट्टी पर छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया गयातथा एक कारोबारी को भी धर-दबोच लिया गया. इस दौरान 33 ड्राम कच्च स्प्रीट, 60 लीटर पक्का स्प्रीट जब्त किया गया.
साथ ही करोबारी गिरफ्तार कारोबारी नौतन खूर्द के बिरबल पासवान को भी हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. अन्य कारोबारी पर पुलिस की पैनी नजर है. अवैध शराब फैक्ट्री पर एसपी सख्त हो गये हैं. लगातार दूसरे दिन शराब फैक्टरी पर पुलिस ने छापेमारी की. इससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति हैं.
यहां चलती हैं फैक्टरियां
लौरिया, चनपटिया, योगापट्टी और नौतन में सबसे ज्यादा अवैध शराब बनाने की फैक्टरियां चलती हैं.

Next Article

Exit mobile version