20 मिनट रुकी दून एक्सप्रेस
बेतिया : मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 15001 दून एक्सप्रेस के यात्रियों ने बेतिया रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्री स्लीपर कोच के एस टू और एस थ्री कोच में लाइट व पंखा नहीं चलने से नाराज थे. कड़ी मशक्कत के बाद जीआरपी ने यात्रियों को शांत कराया. 20 मिनट स्टेशन पर खड़ी रहने […]
बेतिया : मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 15001 दून एक्सप्रेस के यात्रियों ने बेतिया रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्री स्लीपर कोच के एस टू और एस थ्री कोच में लाइट व पंखा नहीं चलने से नाराज थे. कड़ी मशक्कत के बाद जीआरपी ने यात्रियों को शांत कराया. 20 मिनट स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद ट्रेन नरकटियागंज के लिए रवाना हुई.
स्टेशन मास्टर नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 5.50 बजे दून एक्सप्रेस बेतिया स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही यात्रियों ने वैक्यूम खोल दिया और हंगामा मचाना शुरू कर दिये.
यह यात्री स्लीपर कोच के एस टू व एस थ्री बोगी के थे. सभी का कहना था कि मुजफ्फरपुर से ही इनके बोगी में लाइट नहीं जल रहे हैं. पंखे भी नहीं चल रहे हैं. इस बात को लेकर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मियों से तीखी बहस की और हंगामा मचाते रहे.
जीआरपी ने यात्रियों को यह समझा कर शांत कराया कि इसका समाधान बेतिया में नहीं हो सकता है, नरकटियागंज में लाइट बनवा दी जायेगी. सूचना भेज दी जा रही है. इसके बाद यात्री माने. 20 मिनट बाद 6.15 बजे ट्रेन रवाना हुई.