केंद्र की योजनाओं को लागू करने में बिहार सरकार फेल : रामकृपाल

रामनगर में भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री रामनगर : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सुदूर गांव के लोगों तक पहुंचाने की जवाबदेही जितनी अधिकारियों की है, उससे बढ़ चढ़ कर जिम्मेवारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है. क्योंकि बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आनाकानी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:20 AM

रामनगर में भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री

रामनगर : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सुदूर गांव के लोगों तक पहुंचाने की जवाबदेही जितनी अधिकारियों की है, उससे बढ़ चढ़ कर जिम्मेवारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है. क्योंकि बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आनाकानी कर रही है.

इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे गांव के लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं. ये बातें सोमवार को रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सबुनी स्थान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कही. सम्मेलन की अध्यक्षता जनसंघ के संस्थापक सदस्य राजन उपाध्याय एवं संचालन किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रसाद सिंह ने किया.

मंत्री ने कहा विधानसभा चुनाव होने वाला है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. आप सब चुनाव की तैयारी में जुट जायें. चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक सीट दिला बिहार के विकास को तेजी से आगे बढ़ाना है.

सम्मेलन को सांसद सतीश चंद्र दूबे, नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा, रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव, मधुकर राय आदि ने संबोधित किया.

विधायक जब संबोधित करने के लिए मंच पर आयी तो अचानक कुछ महिलाएं खड़ी हो गयी और विरोध का एहसास कराने लगीं. हालांकि वरीय कार्यकर्ताओं के प्रयास से हल्ला शांत हुआ. सम्मेलन में जनसंघ के संस्थापक सदस्य राजन उपाध्याय, कंचन बैठा, हसनैन प्रसाद व अन्य को सम्मानित किया गया.

मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, किसान मोरचा के जिला महासचिव विरेन्द्र गुप्ता, चमन सिंह नेपाली, इंदू भारती, दीपू श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. यह देख कर केंद्रीय मंत्री समेत अन्य भाजपा के वरीय नेता काफी प्रसन्न हुए.

मधुबनी. इस बार बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी, लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शासन एवं सत्ता से ऊब चुके है.

केंद्रीय चुनाव की तरह इस बार भी पूरे बिहार में भाजपा की लहर चल रही है. ये बातें सोमवार को बांसी के दहवा में भाजपा के विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामापति त्रिपाठी ने कही. जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री द्वारा गंडक पार में बिजली एवं सड़क घोषणा सिर्फ छलावा साबित हो रही है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीपी सिंह यादव ने बताया कि आज भाजपा की सरकार समय की मांग है. जिस तरह बिहार पीछे चल रहा है, उस परिस्थिति में अगर भाजपा की सरकार नहीं बनी तो विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो जायेगा. सभा का संचालन ओमप्रकाश राय ने किया.

सभा को संबोधित करने वालों में कुशीनगर जिला के जिलाध्यक्ष ललन मिश्र , ओमनिधि वत्स, चंद्रभूषण सिंह, रमेश जी, रवींद्र यादव, रामचंद्र सिंह आदि शामिल थे.

महिलाओं ने किया हंगामा

सबुनी देवी स्थान परिसर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वरीय नेताओं के पहुंचते हीं कई महिला कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ये महिलाएं शौचालय निर्माण में गड़बड़ी समेत अन्य कई बातों को लेकर अपना गुस्सा प्रकट कर रही थी

Next Article

Exit mobile version