Loading election data...

भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प

बेतियाः मुफस्सिल थाना के अवरैया गांव में मंगलवार की सुबह रास्ता के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. मामला आगे बढ़ता इससे पहले ही प्रशासन को इसकी सूचना मिल गयी. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के अवरैया गांव में पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 4:59 AM

बेतियाः मुफस्सिल थाना के अवरैया गांव में मंगलवार की सुबह रास्ता के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. मामला आगे बढ़ता इससे पहले ही प्रशासन को इसकी सूचना मिल गयी. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के अवरैया गांव में पूर्व से ही रास्ता विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर सोमवार की रात से ही दो गुटों के लोग एकजुट होने लगे.

मंगलवार की सुबह भी इस विवाद को लेकर लोग जुट गये. बकझक के बाद मामला झड़प तक पहुंच गया. इसी बीच पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि दोनों गुटों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया है. रास्ता विवाद की स्थायी निदान के लिये सहमति ली गयी है. विवाद का स्थायी निदान किया जा रहा है.

मारपीट कर छिनतई

बेतिया. नगर के वार्ड 17 निवासी विजय कुमार ने मारपीट कर रुपया, मोबाइल व जेवर छीन लेने का आरोप पड़ोसी पर लगाते हुए नगर थाना को आवेदन दिया है. थाना को दिये आवेदन में श्री कुमार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों ने मारपीट कर उससे मोबाइल, हजारों रुपया नकद व सोने का चेन व अंगूठी छीन लिया है. थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version