बेतियाः बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार को विद्युत बोर्ड के अधिकारियों पर जम कर बरसे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी प्रकार की पावर सप्लाइ में समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. जले ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द बदलें.
उपभोक्ताओं को बिजली बिल में काफी शिकायत है, उसे दूर करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बेतिया,नरकटियागंज व बगहा पावर स्टेशन में कितनी विद्युत आपूर्ति की जा रही है, इसकी सूचना प्रतिदिन समाहरणालय में भेजी जाये. जिले में कितने ट्रांसफॉर्मर जले हैं, उसकी सूची तैयार की जाये. बदलने में कितना समय लगेगा, इसका भी विवरण उसमें होना चाहिए.
30 सितंबर तक सभी उपभोक्ताओं का मीटर नहीं लगने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन से कटौती करने की भी बात कही. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन आदि उपस्थित थे.