प्रदेश के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी

बेतिया : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रेणु देवी ने कहा, भाजपा की सरकार बिहार की विकास चाहती है. यह विकास तभी संभव है जब बिहार में भी भाजपा की सरकार हो. वे नगर के एक होटल में एमएलसी के एनडीए उम्मीदवार संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू राव के समर्थन में जनप्रतिनिधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:35 AM
बेतिया : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रेणु देवी ने कहा, भाजपा की सरकार बिहार की विकास चाहती है. यह विकास तभी संभव है जब बिहार में भी भाजपा की सरकार हो.
वे नगर के एक होटल में एमएलसी के एनडीए उम्मीदवार संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू राव के समर्थन में जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी. पूर्व पेट्रोलियम सचिव सह भाजपा नेता आरएस पांडेय ने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि अक्सर एमएलसी के चुनाव में ठगे जाते हैं. इस बार ऐसा नेता चुने जो आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचा सके. नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने कहा, अब समय आ गया है परिवर्तन का, यह परिवर्तन जनप्रतिनिधियों के मान व सम्मान का है. इस बार नहीं चुके और अपना मत एनडीए के उम्मीदवार को दे. प्रत्याशी सह जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू राव ने कहा कि वे नेता नहीं सेवक बन कर रहना चाहते है.
ग्राम पंचायत व नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. ऐसा नहीं होगा वे सिर्फ चुनाव के दौरान ही नजर आयेंगे. इस सभा में वाल्मीकि नगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रदेश पंचायती राज मंच के जयकृष्ण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा पांडेय, पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, रालोसपा के प्रदेश संगठन मंत्री नंद किशोर कुशवाहां आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने और संचालन आनंद सिंह नें किया. मौके पर बगहा के भाजपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पार्षद रिंकी गुप्ता समेत कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version