प्रभात खबर आपके द्वार में आज रखें अपनी समस्याएं
बेतिया : शहर से जुड़ी वैसी तमाम परेशानियां, जिसका हल और जवाब के लिए आप हमेशा बेचैन रहते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए दैनिक अखबार प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आयी है. इसका आयोजन आपके शहर में नप कार्यालय के सभागार में बुधवार को होना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आप […]
बेतिया : शहर से जुड़ी वैसी तमाम परेशानियां, जिसका हल और जवाब के लिए आप हमेशा बेचैन रहते हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए दैनिक अखबार प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आयी है. इसका आयोजन आपके शहर में नप कार्यालय के सभागार में बुधवार को होना है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से आप अपनी समस्याओं को इस मंच पर रख सकते हैं और उसका समाधान ऑन द स्पॉट पा सकते हैं. आपके सवालों के जवाब देने के लिए नप के अधिकारियों के साथ नप सभापति जनक साह, उप सभापति जाहिदा खातून समेत आपके स्थानीय पार्षद भी उपस्थित रहेंगे. इस लिए आप इस कार्यक्रम को नहीं भुले और सुबह 10 बजे नप कार्यालय के सभागार में पहुंचे.