Loading election data...

विकसित राज्यों की श्रेणी में बिहार

बेतियाः बिहार बीमार राज्य से निकल कर अब विकसित राज्यों के श्रेणी में आ गया है. यहां की आम जनता इसे सिर्फ महसूस ही नहीं, बल्कि देख भी रही है. हमारी सरकार ने राज्य में महिलाओं को आरक्षण, लड़कियों में शिक्षा दर बढ़ाने व बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है. अंतरराष्ट्रीय फलक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:44 AM

बेतियाः बिहार बीमार राज्य से निकल कर अब विकसित राज्यों के श्रेणी में आ गया है. यहां की आम जनता इसे सिर्फ महसूस ही नहीं, बल्कि देख भी रही है. हमारी सरकार ने राज्य में महिलाओं को आरक्षण, लड़कियों में शिक्षा दर बढ़ाने व बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है. अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यटक स्थलों के विकास पर जोर दे रहे हैं. उक्त बातें जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने बुधवार को नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव पर कहा कि पार्टी किसी भी सांप्रदायिक पार्टी का समर्थन नहीं करेगी. जदयू की तैयारी 243 निर्वाचन क्षेत्र के साथ राज्य के 40 सीटों पर चल रही है. कार्यकर्ता सम्मेलन उसकी पहली कड़ी है. इसकी शुरुआत चंपारण से की गयी है. कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी समर्थन है, इसलिए वैसे दल की केंद्र में सरकार चाहती है जो एक आम आदमी को ध्यान में रख कर अपनी नीतियों का निर्धारण करें. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली ने सांप्रदायिक सद्भाव पर बोलते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ता इसे कभी बिगड़ने नहीं देंगे.

नीतीश सरकार में सभी धर्म व जाति के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिला है. सांसद भुदेव चौधरी ने उमड़ी भीड़ पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी सीटों पर जदयू का कब्जा होगा. सम्मेलन में सांसद रंजन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, सांसद अरुण मांझी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष रुदल राम व गोपी साह, सांसद बैद्यनाथ महतो, जिप अध्यक्ष रेणू देवी, विधायक मनोरमा प्रसाद, विनय बिहारी, प्रभात रंजन सिंह, पूर्व विधायक खुर्शीद आलम, पूर्व सांसद कैलाश बैठा आदि उपस्थित थे. जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन असलम खां हक्की ने किया.

Next Article

Exit mobile version