बच्चों को दी गयी पोलियो ड्रॉप

बेतिया/मैनाटांड़ : महारानी जानकी कुंवर अस्पताल में रविवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. केके सहाय लं बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कुल 8 लाख 53 हजार 336 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए टीम सोमवार से डोर टू डोर जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:34 AM
बेतिया/मैनाटांड़ : महारानी जानकी कुंवर अस्पताल में रविवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. केके सहाय लं बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कुल 8 लाख 53 हजार 336 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए टीम सोमवार से डोर टू डोर जायेगी. स्टेशन, ईंट-भट्ठों व घुमंतू परिवार के बच्चों के लिए भी पोलियो ड्राप पिलाने का इंतजाम किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पीएचसी प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दे दिया गया है.
किसी भी कर्मियों द्वारा पोलियो अभियान में लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एमजेके अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा. अशोक कुमार चौधरी, बेतिया पीएचसी प्रभारी अरूण सिन्हा, जितेशचंद्र, रौशन श्रीवास्तव, शशि भूषण, शोभा फिडलिस, ममता कुमारी आदि मौजूद रहे.
मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार : पीएचसी परिसर में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार ने नवजात शिशु को पोलियो खुराक देकर की. मौके पर बीसीएम अनिल कुमार, राजीव रंजन कुमार, पटेल, जीवन कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र नाथ गिरि, रिंकु कुमारी, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version