25 को रोजगार सेवक करेंगे जेल भरो आंदोलन

बेतिया : पंचायत रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में 25 जून को पटना जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने रविवार को एमजेके कॉलेज के परिसर में बैठक करते हुए की. उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक 11 मई से सामुहिक अवकाश पर है. जिला प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:36 AM
बेतिया : पंचायत रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में 25 जून को पटना जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने रविवार को एमजेके कॉलेज के परिसर में बैठक करते हुए की.
उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक 11 मई से सामुहिक अवकाश पर है. जिला प्रशासन से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. लड़ाई तो सरकार है जो उनके सेवा का समायोजन नहीं कर रही है. सरकार समायोजन की जगह उलटे धमकी व तुगलकी फरमान जारी कर रही है.
इसी आंदोलन के तहत पटना में जेल भरो आंदोलन का फैसला लिया गया है. रोजगार सेवकों से इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया. इस बैठक में जिला सचिव नागेंद्र भारती, सुनील कुमार, पुन्नु कुमार, संजीव कुमार चौधरी, संजय यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version