मांगों को ले भाकपा का धरना
बेतियाः 21 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष जुलूस प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ता भारी समर्थकों के साथ जुलूस राज ड्योढ़ि परिसर से निकाल कर शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए समाहरणालय पहुंची. सहायक जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि नप का टैक्स कम करें, महंगाई, […]
बेतियाः 21 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष जुलूस प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ता भारी समर्थकों के साथ जुलूस राज ड्योढ़ि परिसर से निकाल कर शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए समाहरणालय पहुंची. सहायक जिला मंत्री ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि नप का टैक्स कम करें,
महंगाई, भ्रष्टाचार पर रोक लगाये, मनरेगा, स्वास्थ्य में लूट खसोट बंद करें, वृद्धों को 3 हजार रुपया पेंशन दिया जाय आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान राम बाबू कुमार व अहमद अली ने कहा कि बिहार की जनता नौकरशाही से त्रस्त है. मौके पर ठाकुर राम, उसान, तेज प्रताप सिंह, मुन्ना शुक्ल, गल्लू चौधरी, राजीव रंजन झा आदि उपस्थित थे.