मैदान में उतरे विधान परिषद प्रत्याशी, समर्थक भी जुटे

बेतिया : विधान पार्षद चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार संतोष राव उर्फ बबलू सिंह ने मंगलवार को धनहा, ठकराहां व बगहा क्षेत्रों का दौरा किया. अपने जनसंपर्क के दौरान श्री राव ने लोगों से केंद्र सरकार की उपलब्धियों का साझा किया. इधर, नरकटियागंज में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के आवास पर एक बैठक हुई. विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:54 AM
बेतिया : विधान पार्षद चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार संतोष राव उर्फ बबलू सिंह ने मंगलवार को धनहा, ठकराहां व बगहा क्षेत्रों का दौरा किया. अपने जनसंपर्क के दौरान श्री राव ने लोगों से केंद्र सरकार की उपलब्धियों का साझा किया.
इधर, नरकटियागंज में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के आवास पर एक बैठक हुई. विधायक श्रीमति वर्मा ने उपस्थित लोगों से समर्थन की अपील की. बैठक में मुखिया राजेश सिंह, अभय सिंह,छोटन पाठक,अशर्फी प्रसाद आदि मौजूद रहे.
सिकटा पहुंचे राजेश राम
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजेश राम मंगलवार को सिकटा क्षेत्र में जन संपर्क किया. इस दौरान उनके साथ समर्थक भी रहे. श्री राम ने अपने कार्यकाल के दौरान की तमाम उपलब्धियों को गिनाया. इधर, नौतन में महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इनके समर्थन में बैठक की. बैठक में मूनीलाल पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हृदयानंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने तेज किया जनसंपर्क
विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक राम ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है. मंगलवार को वह गौनाहा व मैनाटांड क्षेत्रों का भ्रमण किया. लोगों की समस्याओं को सुने. पिछड़ेपन होने के लिए मौजूदा जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहराया. मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version